युवक ने कुत्ते को दौड़ाकर मारी गोली,सनसनी

अजमेर अली INewsUP गोरखपुर! खोराबार थाना क्षेत्र सहारा स्टेट में एक मनबढ़ युवक ने कुत्ते को दौड़ाकर गोली मार दी । इस घटना से पूरा सहारा स्टेट दहल गया है दोपहर के वक्त जहां पर बच्चे खेला करते हैं, बुजुर्ग बैठकर धूप सेकते हैं ठीक उसी जगह संतोष कुमार सिंह जो कि सहारा स्टेट के मल्हार ब्लॉक का रहने वाला है उसने कुत्ते को दौड़ा कर दो गोलियां मारी । गोली की आवाज सुनते ही सभी अचानक बाहर निकले लोगों का जमावड़ा हो गया इसके बाद एक एनजीओ पहुंची और कुत्ते की बॉडी को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया! लोगों की सूचना देने पर सिकटौर चौकी की पुलिस पहुंच कर विधिक कार्रवाई में लग गई।
What's Your Reaction?






