हैवान पति ने पहले पत्नी की किया हत्या, फिर शव के साथ बिताई पूरी रात

Dec 21, 2023 - 23:15
Dec 21, 2023 - 23:23
 0  890
हैवान पति ने पहले पत्नी की किया हत्या, फिर शव के साथ बिताई पूरी रात

अजमेर अली INewsUP

गोरखपुर । जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के गनौरी में मंगलवार की रात को पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नही वह पत्नी के शव के साथ कमरे में उसी बिस्तर पर सोता रहा। देर रात सूचना पर पहुची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। पुलिस ने विवाहिता की माँ की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गनौरी निवासी मुन्नीलाल बेलदार के तीन पुत्र है। सबसे छोटे बेटे अनिल बेलदार (30) कि शादी तीन वर्ष पूर्व खलीलाबाद कोतवाली के महदेवा गांव निवासी प्रियंका बेलदार (28) से हुई थी। अनिल बाहर रहकर कमाता है और प्रियंका अपने ससुराल गनौरी रहती थी। मंगलवार को अनिल कमाकर घर आया और देर शाम से ही पत्नी प्रियंका से विवाद करने लगा। फिर दोनों अपने कमरे में चले गए काफी देर बाद जब कमरे से दोनों बाहर नही आये तो पिता मुन्नीलाल ने खाना खाने के लिये अनिल को आवाज लगाई। अनिल ने डांटकर पिता मुन्नीलाल को भगा दिया। बहू के तरफ से भी कोई आवाज नही आने पर मुन्नीलाल ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस पहुंची तो दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुची तो वंहा का नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया। अनिल अपनी मृत पत्नी प्रियंका के साथ सोता मिला। प्रियंका के गले में कसे जाने के निशान मिले और चेहरे पर भी घाव के निशान मिले। पुलिस ने तत्काल आरोपी पति अनिल को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति- पत्नी के कोई बच्चे नही थे। उधर बेटी प्रियंका की मौत की सूचना पर उसके मायके महदेवा खलीलाबाद से उसकी माँ व लगभग 50 की संख्या में लोग हरपुर बुदहट थाने के गनौरी गाँव पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हालांकि सीओ खजनी ने सबको समझाबुझाकर लाश को पोस्टमार्टम भीजवाया। बुधवार सुबह मृतका की माँ आरती देवी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति अनिल बेलदार पुत्र मुन्नीलाल निवासी गनौरी थाना हरपुर बुदहट पर धारा 304-B, 498-A, और डीपी एक्ट (3),(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस प्रकरण में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि विवाहिता की मौत मामले में दहेज हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow