बाल मेला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

सुग्रीम INewsUP
पौली, संतकबीर नगर: पौली विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बच्छीपुर में मंगलवार को बाल मेला में बच्चों ने शिक्षण सामग्री के साथ विविध सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। मेला का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव, ने किया। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी ने बेहतर किया है। विद्यालय पर प्रदर्शनी लगने से अन्य बच्चों को भी जानकारी मिली है। शिक्षकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के नवाचारों से बच्चों में सीखने की प्रतिभा का विकास होता है। पूर्व ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष कनौजिया, ने विद्यालय को डेस्क व बेंच देने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान महेंद्र यादव, ने कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय के विकास के लिए कार्य किए जाने का वादा किया। राज्य पुरस्कार प्राप्त अध्यापक विनोद कुमार पांडे, ने कहा कि बाल मेले का उद्देश्य बच्चों मे गणित व भाषा शैली का विकास करना है। इस दौरान में धर्मेंद्र, सूरज कनौजिया, ऋषि शंकर, देवेंद्र, बबलू, सुमित्रा, माधुरी, सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






