बस्ती पहुंचा कौशल रथ, आज जीआईसी से होगा रवाना

Oct 17, 2025 - 11:05
Oct 17, 2025 - 11:21
 0  31
बस्ती पहुंचा कौशल रथ, आज जीआईसी से होगा रवाना

सरताज आलम INewsUP

 बस्ती। बस्ती के युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भेजा गया कौशल रथ बस्ती पहुंचा। जिसे राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती से बतौर मुख्यातिथि विश्व प्रख्यात मनोचिकित्सक, ऐम्स गोरखपुर के स्थायी समिति के चैयरमैन डॉ अशोक प्रसाद, डीएम रवीश गुप्ता, राजमाता आशिमा सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कौशल मंत्रालय ने बस्ती के युवाओं को सरकार के महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास से जोड़ने के लिए कौशल रथ भेजा है। जिससे बस्ती के दूर दराज और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी कौशल विकास से जुड़ने का अवसर मिलेगा। कौशल रथ आज से अपना कार्य प्रारंभ करेगी तथा अगले एक वर्ष तक जनपद बस्ती के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर 15 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को प्रशिक्षण देगा, प्रशिक्षण के बाद कौशल विकास निगम द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow