मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP
संतकबीर नगर । महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर निवासी पूर्वांचल की मशहूर यूट्यूबर का गुरुवार की सुबह कमरे में पंखे से लटकता हुआ शव मिला। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन उसके शव को नीचे उतार दिए थे, महुली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतका के पिता ने इस मामले में दामाद यूट्यूबर विष्णु राज पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए महुली पुलिस को तहरीर दिया है । बताया जा रहा है कि विगत 3 महीने से पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद सुर्खियों में था , महुली पुलिस मृतका के पति विष्णु राज को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई । थानाक्षेत्र के काली जगदीशपुर निवासी यूट्यूबर मालती चौहान पत्नी विष्णु चौहान बुधवार की देर रात कमरे में सोने चली गई, गुरुवार की सुबह सास ज्ञानमती देवी ने कमरे के बाहर से आवाज दिया तो जवाब नहीं मिला । खिड़की से झांक कर देखा तो मालती का शव पंखे में बंधी साड़ी से लटकता हुआ दिखा । सास ने शोर मचाया, पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन शव को नीचे उतार कर बरामदे में रख दिए थे ।
What's Your Reaction?






