करोड़ो की अफीम, बिहार के तस्कर, बस्ती पुलिस ने दबोच
Afeem taskari

ब्यूरो रिपोर्ट
बस्ती। करोड़ो के मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वाले दो तस्करों को एटीएस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के पास से 8 किलो 290 ग्राम अफीम बरामद हुआ। इंटरनेशनल मार्केट में अफीम की कीमत करोड़ो की आंकी जा रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ेवन से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्कर बिहार प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। काफी दिनों से गुमनाम चल रही एसओजी टीम की इस बड़ी कार्यवाही से टीम के लिए संजीवनी साबित होगी। बताते चले कि अभी हाल ही में एसओजी टीम का बदलाव करते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने जनार्दन प्रसाद को टीम का प्रभारी बनाया है। नई टीम ने धमाकेदार कार्यवाही कर हर किसी को चौका दिया।
What's Your Reaction?






