जिला समन्वयक ने किया पीएमश्री पाऊं का औचक निरीक्षण

बस्ती । विकास खंड के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पाऊँ का जिला समन्वयक सत्येंद्र श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया । कक्षा संचालन,स्मार्ट क्लास व एलबीडी लैब आदि का हाल जानते हुए प्रधानाध्यापक अजीत कुमार गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिया । मंगलवार को जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सत्येंद्र श्रीवास्तव पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पाऊं में आ धमके जहां उन्होंने सबसे पहले कक्षा 7 में पहुंचकर बच्चों से गणित व विज्ञान का सवाल पूछा । जिसपर छात्रा रूबी से संतोषजनक उत्तर पाकर शिक्षकों की खूब सराहना किया । तत्पश्चात अध्यापक उपस्थिति,एमडीएम पंजिका व स्मार्ट क्लास तथा एलबीडी लैब का अवलोकन किया । वहीं उन्होंने सत्र परीक्षा की कापियां मंगवाकर गहनता से जांच किया और अंत में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता व खेल सामग्री रखरखाव ,किचन रूम तथा साफ सफाई आदि का किया निरीक्षण कर संतुष्ट दिखे । प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा कि दूध,फल व मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता हमेशा बनाये रखें जिससे पढ़ाई के साथ साथ स्कूल पर मिलने वाले पौष्टिक आहार बच्चों की मनोदशा को स्वस्थ बनाए रखें । इस मौके पर रामसुंदर चौधरी,रमेश चौधरी,मोहम्मद वसीम, दीपक यादव,अर्चना द्विवेदी, शिखा मिश्रा,रत्ना ओझा,गोल्डी, नीलिमा चौधरी,अमिता मौर्य व पंकज यादव आदि विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?






