मुम्बई से एंबुलेंस में आई लाश, मुर्दा निकला जिंदा

Oct 9, 2024 - 14:10
Oct 9, 2024 - 17:12
 0  2379
मुम्बई से एंबुलेंस में आई लाश, मुर्दा निकला जिंदा

असलम खान INewsUP

भानपुर बस्ती । एक आदमी जिसे डाक्टर मृत घोषित कर दिया , मुंबई से लाश एम्बुलेंस में रखकर गाँव लाया गया, परिवारीजन रोने बिलखने लगे लेकिन जैसे ही लाश को एम्बुलेंस से बाहर निकालने पर वह जिंदा मिला । सिद्धार्थ नगर जिले के डुमरियागंज थानाक्षेत्र के सिकहरा गाँव निवासी 55 वर्षीय अकरम मुम्बई में रहकर मेहनत मजदूरी करता था , बुधवार की भोर करीब 3 बजे उनका शव गांव पहुंचा तो पूरे मोहल्ले में मातम छा गया , आसपास के लोग एकत्र हुए, एम्बुलेंस से शव को उतारा जाने लगा तभी उसकी सांसे चलती और आंखे झपकती दिखीं, ग्रामीण उसे आनन फानन में बेवां सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने बस्ती के लिए रेफर कर दिया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow