तालाब में नहाने गए अधेड़ की डूबने से मौत

Oct 9, 2024 - 20:56
 0  200
तालाब में नहाने गए अधेड़ की डूबने से मौत

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP

 बनकटी बस्ती । लालगंज थानाक्षेत्र के खरका में कुंडवा तालाब में नहाते समय अधेड़ की डूबने से मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । थानाक्षेत्र के खरका निवासी 55 वर्षीय बुधिराम पुत्र पल्टन बुधवार करीब 3 बजे मुहल्ले के कुछ लोगों के साथ चौराहे के पास स्थित कुंडवा तालाब में नहा रहे थे, इस दौरान बुधिराम तालब में एक जगह डूबते और कुछ दूरी पर जाकर निकलते थे,ऐसा उन्होंने ने कई बार किया लेकिन बार बार एक मिनट के अंदर ही बाहर निकल जाया करते थे । लेकिन इस बार जब 3-4 मिनट तक पानी के ऊपर नहीं निकले तो लोगों को अनहोनी की आशंका हुई और उनकी तलाश शुरू कर दिए, काफी मशक्कत के बाद लग्गी से खोजकर बुधिराम को तालाब से बाहर निकाला गया लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी । मृतक अपने पीछे पत्नी धरमा देवी सहित दो बेटा राम रक्षा व शैलेन्द्र तथा तीन बेटियां उर्मिला,शर्मिला व बबिता को छोड़ गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow