फंदे से लटकता मिला टेंट हाउस संचालक का शव

Oct 12, 2024 - 12:00
Oct 12, 2024 - 13:25
 0  292
फंदे से लटकता मिला टेंट हाउस संचालक का शव
प्रतीकात्मक तस्वीर

संदीप चौरसिया INewsUP

 कुदरहा बस्ती । लालगंज थानाक्षेत्र के कुदरहा में टेंट हाउस की दुकान में सोने गए दुकान संचालक का दूसरे दिन सुबह फंदे से लटकता शव मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई । जानकारी के मुताबिक परमेश्वर पुर गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान राधेश्याम का 28 वर्षीय पुत्र नितेश कुदरहा में टेंट की दुकान चलाता था, परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद वह टेंट हाउस की दुकान में सोने चला गया, शनिवार की सुबह काफी देर तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी । इस बीच किसी ने दुकान पर पहुंचकर देखा कि दुकान का शटर आधा खुला हुआ था और नितेश छत की कुंडी में गले में पर्दे के टुकड़े के सहारे लटका हुआ था, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और परिजनों व पुलिस को सूचना दी गई, सूचना पर कुदरहा चौकी इंचार्ज राम अशोक यादव तथा लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड भी मौके पर पहुंच गए । शव को नीचे उतारा गया, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow