संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हालत बिगड़ी,इलाज के दौरान मौत

Oct 5, 2025 - 21:49
 0  466
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हालत बिगड़ी,इलाज के दौरान मौत

धर्मेंद्र कुमार INewsUP बस्ती । लालगंज थानाक्षेत्र के बानपुर में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 26 वर्षीय विवाहिता की हालत बिगड़ गई । परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । जिसको लेकर विवाहिता के पिता ने लालगंज पुलिस को तहरीर देकर बेटी के ससुरालियों पर दहेज हत्या व प्रॉपर्टी को लेकर मौत की आशंका जताई है । जानकारी के मुताबिक संतकबीर नगर जिले के महुली थानांतर्गत खरवनिया गांव निवासी दिलीपचन्द मणि ने दो वर्ष पूर्व अपनी बेटी का विवाह बस्ती जनपद के लालगंज थानांतर्गत बानपुर निवासी सुनील पाण्डेय पुत्र कपिलदेव के साथ हिन्दू रीति रिवाज से किया था। जिसका रविवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ने की बात सामने आई और दिन के करीब 11 बजे इलाज के दौरान जिला अस्पताल में अदिति की मौत हो गई । विवाहिता के पिता ने ससुरालियों पर दहेज की मांग व प्रॉपर्टी को लेकर बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है । प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चलने पर कार्यवाही की जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow