सांड़ से टकराकर बाइक सवार घायल

Nov 11, 2023 - 23:35
 0  153
सांड़ से टकराकर बाइक सवार घायल
घायल दीपक

संदीप चौरसिया INewsUP

कुदरहा बस्ती । लालगंज थानाक्षेत्र के महादेवा से लालगंज मार्ग पर बारीघाट के पास साँड़ से टकराकर बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। एएसपी6के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल भेजवाया । थानाक्षेत्र के टेगहरिया राजा गाँव निवासी दीपक पुत्र श्यामधर राजभर, कृष्णा पुत्र हिमाल मिस्त्री बाइक पर बैठकर बस्ती से अपनी चलाकर वापस लौट रहे थे । बरीघाट के पास रास्ते के बीच सांड आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे जा गिरा । जिससे दीपक और कृष्णा दोनो घायल हो गए स्थानीय लोगो ने 108 पर फोन कर एम्बुलेंस से उपचार के लिए भेज दिये। वहा पर उपस्थित कुछ राह गिरो से जब हमने छुट्टा पशुओ के बारे मे बात की लोगों ने कहा ये जनता के लिए यमराज साबित हो रहे है। सरकार का गौशाला बेकार साबित हो रहा है। और अगर पशु को गौशाला छोड़ा जाए तो पशु चारा के बिना मर रहे है और वहा के जिम्मेदार रात में इन्हे बाहर छोड़ दे रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow