रक्षाबंधन पर मीठे जहर का काला कारोबार, फूड विभाग की टीम ने पकड़ा 32 बोरी मिलावटी खोवा

Aug 7, 2025 - 00:25
 0  30
रक्षाबंधन पर मीठे जहर का काला कारोबार, फूड विभाग की टीम ने पकड़ा 32 बोरी मिलावटी खोवा

अजमेर अली ब्यूरो चीफ -INewsUP. गोरखपुर । कैंट थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन कार्मल रोड पर रोडवेज बस की जांच में पकड़ी गई मिलावटी खोवा बड़ी खेप आरएम लव कुमार के नेतृत्व में रक्षाबंधन और 15 अगस्त को त्योहार को देखते हुए सघन चेकिंग की जा रही थी। कंडक्टर ने कबूला कानपुर से रोडवेज की बस में आ रहा था खोवा। रोडवेज के आरएम लव कुमार ने फूड विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया खोवा का कोई दावेदार मौके पर नहीं पहुंचा, कलेक्ट परिसर फूड विभाग के ऑफिस खोवा लाया गया।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि फूड विभाग और रोडवेज के सहयोग से 32 बोरी खोवा को बरामद किया गया है और कार्यालय पर लाया गया खोवा के दो दावेदार सामने आए हैं। जिनका नमूना लेकर उन्हें सुपुर्द किया जा रहा है । रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत रखते हुए फूड विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है मिलावट का कारोबार करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow