करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

बनकटी । मुंडेरवा थानाक्षेत्र के लगुनही गांव में दरवाजे पर सफाई कर रही अधेड़ महिला की पोल के नीचे टुटी अर्थिंग तार की चपेट में आने से मौत हो गई । स्वजनों ने जिला अस्पताल संतकबीरनगर पहुंचाया जहां चिकित्सक में मृत घोषित कर दिया । जानकारी के अनुसार मंगलवार की दिन के 11.30 बजे के करीब लगुनही गांव निवासी 56 वर्षीय परमा देवी पत्नी श्याम लाल घर के दरवाजें से करीब 20 मीटर दुर स्थिति 11 हजार के पोल के नीचे झांड को साफ कर रही थी कि नीचे झाड़ में गिरे अर्थिंग तार को पकड़ते ही उसे चपेट में ले लिया जब तक कुछ समझ पाती कि वह अचेत हो गयी और परीजन सहित आस पाल के लोग मौके पर पहुंच कर बाहर निकाला और आनन-फानन में अचेतावस्था में संतकबीरनगर नगर के जिला अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक ने अपने पिछे पति सहित बेटा गंगा राम ,प़ेम सागर व विवाहित बेटी पुष्पा बहु अंजू देवी ,पोता अनुष का रो - रो कर बुरा हाल है।
What's Your Reaction?






