ध्येय फाउंडेशन सीआरपीएफ कर्मियों एवं उनके आश्रितों को रियायती दरों पर कराएगी प्रतियोगिता की तैयारी

Jun 3, 2025 - 23:10
 0  15
ध्येय फाउंडेशन सीआरपीएफ कर्मियों एवं उनके आश्रितों को रियायती दरों पर कराएगी प्रतियोगिता की तैयारी

लखनऊ। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के कार्मिकों एवं उनके परिवारों के शैक्षणिक सशक्तिकरण और कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, लखनऊ में सीआरपीएफ (RCWA की अध्यक्ष, ग्रुप सेंटर लखनऊ द्वारा प्रतिनिधित्व) और ध्येय फाउंडेशन, जो एक प्रतिष्ठित सिविल सेवा एवं प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग संस्थान है, के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता सीआरपीएफ के शहीद, मृतक, सेवानिवृत्त, स्वैच्छिक सेवानिवृत्त तथा सेवारत कार्मिकों के आश्रितों एवं बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग एवं टेस्ट सीरीज़ की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु किया गया है। इन परीक्षाओं में मुख्य रूप से शामिल हैं। सिविल सेवा परीक्षा (IAS), राज्य पीसीएस (PCS) परीक्षाएं, न्यायिक सेवा परीक्षाएं, सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) परीक्षाएं, विधि प्रवेश परीक्षाएं, अन्य संबंधित टेस्ट सीरीज़ इस समझौते के अंतर्गत, ध्येय फाउंडेशन इन सेवाओं को रियायती दरों पर उपलब्ध कराएगा, जिससे सीआरपीएफ परिवारों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। यह सहयोग RCWA के अंतर्गत व्यापक कल्याण दृष्टिकोण का हिस्सा है और सीआरपीएफ परिवारों के बच्चों को सिविल एवं न्यायिक सेवाओं में प्रतिष्ठित करियर हेतु प्रेरित एवं सक्षम बनाने के उद्देश्य से किया गया है। यह समझौता ज्ञापन ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों एवं ध्येय फाउंडेशन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक (DIG), GC, CRPF ने ऐसे सहयोगों की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि यह पहल सीआरपीएफ के आश्रितों के भविष्य को आकार देने में सहायक होगी। साथ ही उन्होंने ध्येय फाउंडेशन की राष्ट्र निर्माण में शिक्षा के माध्यम से निभाई जा रही भूमिका की सराहना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow