सम्मानित हुए उन्नतिशील किसान शिव नारायण

सरताज आलम INewsUP
बस्ती । शक्ति सीड प्राइवेट लिमिटेड नगर बाजार द्वारा किसानों को दिलखुश धान बीज की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया । शक्ति सीड के जय प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में किसानों को बताया गया कि इस धान से आप अधिक उपज प्राप्त करके आय बढ़ा सकते हैं । मौके पर उपस्थित किसान शिवनरायन मौर्य भैंसबरहा नगर बाजार को उन्नतशील किसान के लिए सम्मानित भी किया गया । इस मौके पर
What's Your Reaction?






