गायघाट में अवैध पटाखा बरामद, एक गिरफ्तार

Oct 16, 2025 - 19:30
 0  29
गायघाट में अवैध पटाखा बरामद, एक गिरफ्तार

संदीप चौरसिया INewsUP

 कुदरहा, बस्ती । कलवारी थाना के अन्तर्गत गायघाट में दीपावली त्योहार के मद्देनज़र चलाए जा रहे विस्फोटक चेकिंग अभियान के दौरान थाना कलवारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्बा गायघाट से दो बोरी में भिन्न-भिन्न प्रकार के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में चेकिंग अभियान के दौरान थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह की टीम ने अभियुक्त रामकिशोर पुत्र दिनेश चांद निवासी गायघाट थाना कलवारी को पकड़कर मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए विस्फोटक पदार्थों की अवैध बिक्री व भंडारण पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राममणि उपाध्याय, हेड कांस्टेबल प्रदीप यादव, कांस्टेबल संदीप यादव, हेमंत सिंह, राजेश सिंह यादव, कपीश राय व महिला कांस्टेबल सुभांगी शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow