घर के पास खेल रही मासूम की कुएं में गिरकर मौत

Oct 3, 2025 - 10:41
 0  104
घर के पास खेल रही मासूम की कुएं में गिरकर मौत

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP

 बनकटी । मुंडेरवा थानाक्षेत्र के सिसवा पाण्डेय में मकान के पास खेल रही 2 वर्षीय मासूम बेटी की कुएं में गिरने से मौत हो गई ।जबतक ग्रामीण रस्सी व सीढ़ी के सहारे कुएं में जाकर मासूम को बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी । जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के सिसवा पाण्डेय गांव निवासी संदीप यादव की 2 वर्षीय बेटी वैष्णवी गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे घर के पास बच्चों के साथ खेल रही थी , खेलते खेलते पास में ही स्थित महीनों से खुला पड़े एक कुएं में जा गिरी । बच्चों ने शोर मचाया तो परिजनों समेत गांव के लोग एकत्र हुए और कुएं में घुसकर बच्ची को बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow