दुर्गा पूजा देखने गए किशोर की पीट पीटकर हत्या

अजमेर अली ब्यूरो चीफ -INewsUP
गोरखपुर । जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दुर्गा पूजा देखने गए एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद मनबढ़ों ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर सड़क पर बैठकर हंगामा किया।जानकारी के मुताबिक पाली ब्लाक के ग्राम सभा बनकटीया निवासी आकाश निषाद (14 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ बाइक से सहजनवां दुर्गा पूजा देखने गया था। देर रात करीब 12 बजे सिनेमा रोड पर उसकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। आरोप है कि इसके बाद दूसरे पक्ष ने आकाश को घेरकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में आकाश को अधमरा छोड़ दिया गया, जबकि उसके साथ गए तीन साथी — निक्की बारह वर्ष विशाल पन्द्रह वर्ष और रंजीत पन्द्रह वर्ष भी हमलावरों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में चारों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद देर रात करीब तीन बजे परिजन शव लेकर लौटे और नौसड़ के पास पेट्रोल पंप पर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। हंगामे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि देर रात दो बाइक की टक्कर में युवकों के घायल होने की सूचना मिली थी। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मौत के कारण का पता पुलिस नही लगा पायी थी
What's Your Reaction?






