स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

राजेश उपाध्याय INewsUP
बनकटी बस्ती । बनकटी विकास खण्ड के पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए शपथ दिलाई गई । मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ल व खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव की अगुवाई में मंगलवार को देवमी स्कूल से मतदाता रैली निकालकर देवमी, बघाड़ी व कड़सरी गाँव में घूम घूमकर "यूथ चला बूथ" व पनपे मतदान फिर जलपान के नारे लगाए गए तथा सभी ने शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लेते हुए सेल्फी प्वाइंट के साथ अपना अपना फोटो खिंचवाया । बीडीओ भवानी प्रसाद शुक्ल ने कहा कि मतदान आपका लोकतांत्रिक अधिकार है इसलिए मतदान तिथि 25 मई को सभी लोग अपने-अपने बूथ तक जाएं और मतदान करें " । इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव, मोहम्मद इकबाल,बृजेश शुक्ला,विनोद कुमार, रंजना देवी, मीरा,मिथलेश नंदिनी, अमरावती,आशा,मालती, सुभाष समेत स्कूली बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






