एचडीएफसी बैंक के नवनिर्मित शाखा का कमिश्नर ने किया उद्घाटन

बस्ती। एचडीएफसी बैंक मालवीय रोड के नवनिर्मित शाखा का कमिश्नर अखिलेश सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। शाखा में नवनिर्मित चेम्बर और ग्राहकों के सुविधाओं और बैंक में लगे सुरक्षा यंत्रों और व्यवस्थाओं की जानकारी लिया। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एचडीएफसी बैंक अपनी सेवाओं की गुणवत्ता एवं अच्छे उत्पादों के कारण आज विश्व के बड़े बैंकों में शामिल हो गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक करुणा सागर त्रिपाठी ने कहा कि बैंक की सेवाओं में बैंक किसानों पर भी काफी ध्यान दे रही है, सस्ते ब्याज दर किसानों के लिए केसीसी सहित कई सुविधाएं बैंक में उपलब्ध है। शाखा प्रबंधक संतोष शुक्ला ने कहा कि ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए बैंक हमेशा प्रतिबद्ध है। बांसी शाखा प्रबंधक अरुणेश कुमार मिश्र ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अवसर पर पंकज चौधरी, ध्रुव चौधरी, शिखर सिंह, चंद्रशेखर, मारुति त्रिपाठी, विपिन शुक्ला, राजेश सिंह, कृपा शंकर, प्रशांत पांडे, प्रभात मिश्र, सविका हुसैनी, अशोक सिंह, नरेश सडाना, विनोद चौधरी, रानावीर सिंह, सईद अहमद, प्रशान्त पांडेय, संतोष सिंह, संतोष श्रीवास्तव, यजुवेंद्र विक्रम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






