ग्राम प्रधान ले रहा कोटे का राशन,तहसील दिवस में शिकायत

असलम खान INewsUP
भानपुर बस्ती । रूधौली थानाक्षेत्र के खरदेउरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पर कोटे का राशन लेकर गरीबों के हक पर डाका डालने का आरोप लगाया है । रूधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरदेउरा निवासी विनोद सिंह ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान के नाम बने राशन कार्ड को तत्काल निरस्त कराने की मांग की है । शिकायतकर्ता विनोद सिंह का कहना है कि खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कराकर राशन कार्ड से नाम हटाने तथा अब तक लिए गए राशन की रिकवरी कराने की मांग किया है ।
What's Your Reaction?






