बसपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगा जन समर्थन–

बसपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगा जन समर्थन–

Apr 30, 2023 - 19:11
Apr 30, 2023 - 19:13
 0  421
बसपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगा जन समर्थन–

निकाय चुनाव नामांकन के बाद अब मतदाताओं को रिझाने का दौर तेज हो चुका है । प्रत्याशी तरह-तरह के सियासी दावे कर रहे हैं। सभी अपने आप को बेहतर सिद्ध करने के लिए हर संभव कोशिश में लगे हैं ।प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान काफी तेज हो गया। भोर से लेकर देर रात तक जनता को अपने पक्ष में करने में लगे हैं।

पंचायत मुंडेरवा में कुछ तो ऐसे प्रत्याशी हैं। कि काफी दिनों से जनता के दुख दर्द मै हमेशा उपलब्ध रहते हैं। उसी में एक नाम बसपा प्रत्याशी अजय सिंह टिंकू का है। जो निरंतर सब के सुख दुख में तन मन धन से खड़े रहते हैं। जब चुनाव की तिथि बढ़ गई। तो काफी अध्यक्ष पद के दावेदार भूमिगत हो। गए लेकिन युवा बसपा नेता बिना रुके बिना थके निरंतर क्षेत्र में डाटा रहा। आज उसी का परिणाम है। कि जनता का खुला समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। मुंडेरवा नगर पंचायत से बसपा प्रत्याशी अजय सिंह टिंकू ने INewsUP टीम के पत्रकारों से बातचीत के दौरान तमाम चुनावी मुद्दों चर्चा करते हुए कहा कि बहन सुश्री मायावती की जनता के बीच मजबूत छवि की बदौलत चुनाव में भारी जनसमर्थन मिलेगा । अजय सिंह उर्फ टिंकू सिंह ने कहा कि वे बसपा की नीति कार्यक्रम और जन सरोकार के आधार पर चुनाव मैदान में हैं उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है करीब सभी नगर पंचायतों में बसपा शानदार जीत हासिल करेगी मुंडेरवा नगर पंचायत को शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सड़क पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं क्षेत्र की जनता को मिलेगी बहन मायावती का मानना है। कि जो सुविधा सरकार देती है। उसका लाभ जनता को मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो मुंडेरवा नगर पंचायत को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे जनसंपर्क मुख्य रूप से अहरा, मुंडेरवा लोहदर ,जगदीशपुर , ठिठुरी, मंझरिया ,बोदवल आदि स्थानों पर लोगों से जनसंपर्क कर मांगा आशिर्वाद।

जनसंपर्क अभियान में शमशेर अली ,अभय कुमार ,जितेंद्र यादव, आकाश गौतम, सोनू चौधरी, बृजेश गौड़ ,पिंटू सोनकर, गौरव सिंह, कुलदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow