पूर्व ग्राम प्रधान पर जबरिया खेत जोत लेने का आरोप

Jun 29, 2024 - 18:54
 0  153
पूर्व ग्राम प्रधान पर जबरिया खेत जोत लेने का आरोप

अश्विनी कसौधन INewsUP

बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मझौवा खुर्द निवासी विजय सिंह वर्मा ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य सम्बंधित अधिकारियों को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में कहा है कि उनके पट्टीदार जुग्गीलाल वर्मा लम्बे समय तक ग्राम प्रधान थे। उनका स्थानीय पुलिस से अच्छा सम्बन्ध है और पुलिस की सह पर वे उसके घर के पिछवाड़े की जमीन को कब्जा कर लेना चाहते हैं। मना करने पर वह, उनके पुत्र आदि उसे और उनके परिवार को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हैं। पत्र में कहा है कि 14 जून को उसने इस मामले में एक प्रार्थना पत्र दिया था। 22 जून को दिन में लगभग 12 बजे आरोपी पूर्व प्रधान आदि ने इसी रंजिश को लेकर उसके खेत को ट्रैक्टर से जोत लिया। खेत में एक माह के ढैचा की फसल लगी थी, उसका काफी नुकसान कर दिया। मना करने पर बरामदे में घुसकर गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दी। थाने पर सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow