लालगंज पुलिस ने महिलाओं व बेटियों से किया संवाद

Sep 28, 2025 - 20:01
 0  59
लालगंज पुलिस ने महिलाओं व बेटियों से किया संवाद

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP

बनकटी । लालगंज पुलिस टीम ने रविवार को थानाक्षेत्र के महथा व कथरुआ में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत चौपाल लगाकर महिलाओं, युवतियों व किशोरियों से संवाद स्थापित किया तथा गुड़ टच व बैड टच,आत्मरक्षा आदि को जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दिया । प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा,महिला सम्मान व महिला स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेज-5 अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत महिला अपराधों पर अंकुश लगाने व उन्हें सशक्त बनाने के लिए हेल्पलाइन नम्बरो का इस्तेमाल करें जिससे मनचलों व सोहदो पर कड़ी कार्यवाही की जा सके । कथरुआ में महिलाओं ने एक एक कर शिकायत की गोपनीयता के बारे में पूछताछ किया जिसपर उनके द्वारा बड़ी सरलता से सवालों का जवाब दिया गया । वहीं मिशन शक्ति दीदी वंदना राजभर व ममता चौहान ने 1090,112,108,102,1076 आदि हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया और कहा कि यदि रास्ते में बहन बेटियां रास्ता भटक जाएं अथवा साधन ना मिलने पर 112 पर कॉल करें जिससे उन्हें उन्हें गन्तव्य तक पहुंचाया जा सके। इस मौके पर लालगंज पुलिस टीम के उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव व आरक्षी मिथिलेश कुमार मिश्र,विजय यादव समेत सभासद विनोद यादव,राहुल गोंड, ऋषिराज मुनि,नारायण पाल आदि मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow