गणतंत्र दिवस पर पूर्व विधायक ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

असलम खान INewsUP
भानपुर बस्ती । रूधौली विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने समस्त क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है । पूर्व विधायक ने बताया कि यह दिन हर भारतीय को गर्व का अनुभूति करवाता है। और समस्त भारतवासियों को पूरे हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाना चाहिए l यही वो दिन है जब भारत ने अपना संविधान लागू किया था, जिसके निर्माण में करीब 2 साल 11 महीनें 18 दिन का समय लगा था। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर सैन्य शक्तियों का पराक्रम प्रत्येक भारतीय का सीना गर्व से ऊंचा कर देता है। पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का अहसास दिलाता है, और हमें अपने देश के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना से प्रेरित करता है. इस दिन हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, भारत को एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हैं l
What's Your Reaction?






