सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में धूमधाम से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

नूर आलम INewsUP
सदर बस्ती । बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों व विद्यालयों में देश का 76वां गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बड़े धूमधाम से मनाया गया । रविवार को बहादुरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के आरकेपी पिलर्स पब्लिक स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि बक्सर ग्राम प्रधान नूर आलम ने ध्वजारोहण किया तथा कार्यक्रम में मौजूद छात्रों व अभिभावकों तथा दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दिन हमें देश के उन अमर सपूतों को याद करना चाहिए जिसकी बदौलत हम आजादी का 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कमलेश शर्मा तथा संस्थापक कमलनाथ पांडेय,प्रधानाचार्य संघपाल, पवन कुमार, अध्यापक व अध्यापिकाएं शीलम,अभिषेक भारती, सूरज यादव, शबाना अंसारी, दिव्या वर्मा,रिमझिम पांडेय, मुस्कान गौतम व अमित पांडे आदि रहे ।
What's Your Reaction?






