सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई--सीओ कोतवाली

Sep 27, 2025 - 15:25
 0  16
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई--सीओ कोतवाली

अजमेर अली ब्यूरो चीफ -INewsUP

गोरखपुर । दशहरा, दीपावली और छठ पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए तिवारीपुर थाने पर सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के बारे में सभी को अवगत कराया गया। बैठक के दौरान तिवारीपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने दुर्गा पूजा समिति के आयोजको से कहा कि पंडाल की सुरक्षा के लिए वालंटियर को तैनात किए जाएं यह वॉलिंटियर यातायात मित्र की तरह काम करते हुए पुलिस का सहयोग करेंगे। सीओ कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी ने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी को पालन करना है डीजे पर दो साउंड बॉक्स से अधिक का प्रयोग नहीं किया जाएगा। डीजे साउंड पर अश्लील गाने, राजनीतिक गाने, धर्म विशेष को लेकर किसी प्रकार का गाना नहीं बजाना है सुप्रीम कोर्ट का जो गाइडलाइन दिया गया उसी मानक के अनुसार साउंड की आवाज को रखना है। दुर्गा पूजा समिति के आयोजक पंडाल की सुरक्षा के लिए 24 घंटे दो शिफ्टों में वालंटियर को तैनात करेंगे यह वॉलिंटियर यातायात मित्र के रूप में कार्य करते हुए पुलिस की मदद करेगें। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी । बैठक के दौरान बिजली विभाग की तरफ से अधिकारियों से निवेदन किया गया कि बिजली के लटक रहे तारों को ठीक करने और पेड़ की टहनियों छोटा किया जाए जिससे प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने पाए। बैठक के दौरान तिवारीपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह डोमिनगढ चौकी इंचार्ज शशि किरण सिंह, जाफरा बाजार चौकी इंचार्ज राजेश पांडेय, उपनिरीक्षक रोहित साहू, उपनिरीक्षक विवेक राज सिंह ,पार्षद शाहिद अख्तर, पार्षद सरवन पटेल ,पार्षद शिवेंद्र मिश्रा, पार्षद अभिषेक शर्मा ,वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन समेत तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow