उचक्कों ने उड़ाया महिला के गले से सोने की चैन

सूरज मिश्रा INewsUP
मुंडेरवा बस्ती। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बाबा बेहिल नाथ मन्दिर पर जलाभिषेक करने आई महिला के गले से सोने की चैन उचक्के उड़ा ले गए और महिला चीखती चिल्लाती रही गई। जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जिले के दूधारा थानाक्षेत्र के लोहरौली सुम्हा गांव निवासी शांति देवी पत्नी सीताराम गिरी लालगंज थानाक्षेत्र में स्थित बैजनाथ जोत गाँव में ब्याही अपनी बहन के घर एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी । शांति देवी ने बताया कि गले में एक सोने का चैन पहनकर महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने बेहिल नाथ शिवमन्दिर आई थी जहां जलाभिषेक करके मंदिर की सीढ़ियों से नीचे उतरने के दौरान चैन गायब हो गयी। इसकी जानकारी मुन्डेरवां पुलिस को दी गई लेकिन महिला का चेन ढूंढने की जहमत पुलिस नहीं उठायी।
What's Your Reaction?






