शोषण का आरोप लगाकर किया हंगामा

Jul 11, 2024 - 11:11
 0  75
शोषण का आरोप लगाकर किया हंगामा

संदीप चौरासिया INewsUP

कुदरहा बस्ती । कुदरहा ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन के बैनर तले जल सखियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। ब्लॉक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण के दौरान जल सखियों ने प्रशिक्षण के नाम पर शोषण का आरोप लगाते हुए ब्लॉक प्रमुख से शिकायत की। उन्होंने ब्लॉक परिसर में ही हंगामा करना शुरू कर दिया। ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजनाओं के हितग्राहियों के क्षमता संवर्धन के लिए बुधवार को जल सखियों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शुरू होते ही जल सखियों ने ब्लॉक प्रमुख से शिकायत की और शोर शराबा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि प्रशिक्षण के नाम पर महिलाओं शोषण का आरोप लगाकर ब्लॉक परिसर का शोषण किया जा रहा है। सुबह से ही प्रशिक्षण के नाम पर महिलाओं को बुलाकर परेशान किया जा रहा है। उनका आरोप था कि दो साल बीतने के बाद भी सभी जलसखियों को जांच किट उपलब्ध नहीं कराया गया है। नीलम मिश्रा जगन्नाथपुर, मीरा गोस्वामी, शर्मिला, रिंकी, संगीता, पूजा, नीलम, सुभागी, अंजू कुमारी ने बताया कि आवेदन के समय जल सखियों को छह हजार रुपया महीना मानदेय देने में नारेबाजी करतीं जल सखियां। का लालच दिया गया था, लेकिन अब प्रति जांच पर 20 रुपया देने की बात कही जा रही है। ट्रेनर दुर्गेश कुमार दुबे का कहना था कि जल सखियों को जांच किट उपलब्ध करा दी गई है। ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे ने जल सखियों की शिकायत पर दोबारा प्रशिक्षण कराने का आश्वासन दिया। खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने बताया कि यह जल सखियों का जागरूकता अभियान था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow