आक्सीजन पाइप फटने से अस्पताल में मची भगदड़

Apr 8, 2024 - 18:59
Apr 8, 2024 - 19:15
 0  138
आक्सीजन पाइप फटने से अस्पताल में मची भगदड़

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP 

पुरानी बस्ती । कोतवाली थानाक्षेत्र के ओपेक चिकित्सालय कैली में सोमवार की दोपहर बाद करीब ढाई बजे तेज आवाज के साथ आक्सीजन पाइप फटने से वार्ड में भगदड़ मच गई , काफी देर बाद अस्पताल कर्मियों के पहुंचने पर स्थिति सामान्य हुई । जानकारी के मुताबिक सोमवार को अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में लगा आक्सीजन पाइप फट गया । फटे हुए पाइप से आक्सीजन का रिसाव तेज आवाज के साथ होने लगा । इस बीच अस्पताल में भर्ती मरीज व तीमारदार डरकर भागने लगे । सूत्रों की माने तो अस्पताल में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी का जन्मदिन उसी अस्पताल के एक अलग कमरे में मनाया जा रहा था, आक्सीजन के रिसाव / पाइप फटने के दौरान कोई स्वास्थ्य कर्मी चिल्ड्रेन वार्ड में मौजूद नहीं था जिससे मरीज व तीमारदारों में अफरा तफरी का माहौल बन गया और वे अस्पताल के बाहर भागने लगे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow