कुढ़वा सीवान में लगी आग,फसलें जलकर खाक

Apr 8, 2024 - 17:30
 0  223
कुढ़वा सीवान में लगी आग,फसलें जलकर खाक
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजन चौधरी INewsUP

लालगंज बस्ती । थानाक्षेत्र के कुढ़वा गाँव के दक्षिण तरफ स्थित सीवान में सोमवार की दोपहर करीब दो बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई और आसपास की फसल जलने लगी । जबतक बखरिया,पूरनपुर, कोनी,कुढ़वा व बैजीपुर सहित आसपास गाँव के लोग आग पर काबू पाते तबतक करीब 5 बीघा गेहूँ व गन्ना की फसल जलकर राख हो चुकी थी । जानकारी के मुताबिक कुढ़वा निवासी परशुराम चौधरी व सत्यराम का एक- एक बीघा गेहूँ तथा शिव शंकर चौधरी का एक बीघा तथा धर्मराज का दो बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow