निराश्रित मानवी को मिली 21 हजार की सहायता

सरताज आलम INewsUP
बस्ती । नगर थानाक्षेत्र के बारीजोत में कुछ दिन पूर्व हुई एक व्यक्ति की हत्या से उसका परिवार दुख के दौर से गुजर रहा है। सोमवार को नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने अपने पति राणा दिनेश प्रताप सिंह को साथ लेकर बारीजोत गांव पहुंचकर चार वर्षीय निराश्रित मासूम मानवी को नगर पंचायत नगर के विवेकाधीन कोष से 21 हजार रुपये की सहायता प्रदान की है । उसके घर पहुंच कर अध्यक्ष ने परिजनों को पोस्ट ऑफिस नगर में उसके नाम जमा की गई धनराशि का प्रपत्र सौंपा। कहा कि 21 वर्ष पूर्ण होने पर बच्ची यह धनराशि निकाल कर उपयोग कर सकेगी।
What's Your Reaction?






