बीती रात आग बुझाने में झुलस गये योगी

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP
बनकटी बस्ती । लालगंज थानाक्षेत्र के देईसांड़ में बीती रात अज्ञात कारणों से एक छप्पर में आग लग गई , जिससे छप्पर में बंधी तीन गोवंशीय पशुओं सहित पशु पालक राम यज्ञ चौधरी उर्फ योगी बुरी तरह झुलस गया, स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । जानकारी के मुताबिक बनकटी नगर पंचायत के कृष्णा नगर वार्ड निवासी राम यज्ञ चौधरी उर्फ योगी की दो गायें व एक बछड़ा मकान के सामने स्थित छप्पर में बांधा जाता है । बुधवार को रोज की तरह पशुओं को छप्पर में बांधकर पशु पालक घर में सोने चला गया । देर रात करीब पौने तीन बजे अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लगी तो उसमें बंधे गोवंशीय पशु चिल्लाने लगे, पशुओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर योगी समेत आसपास के लोग एकत्र होकर आग बुझाने में जुट गए, इस दौरान दो गाय व एक बछड़ा समेत राम यज्ञ चौधरी उर्फ योगी बुरी तरह झुलस गया ।
What's Your Reaction?






