देईसांड़ में भीषण आग, अग्निशमन दल की छः टीमें पहुंचीं

Apr 9, 2024 - 00:27
Apr 9, 2024 - 01:00
 0  1178
देईसांड़ में भीषण आग, अग्निशमन दल की छः टीमें पहुंचीं

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP

बनकटी बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के देईसांड़ कस्बे की शाम्भवी काम्प्लेक्स में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। कस्बे वासियों ने डायल 112 , अग्निशमन दल व स्थानीय पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची लालगंज थाने की पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की बस्ती व संतकबीरनगर जिले की छः टीमें तथा बनकटी क्षेत्र व नगर पंचायत वासियों की मदद से करीब तीन घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अग्निशमन दल की छः गाड़ियां तथा नगर पंचायत बनकटी का छः वाटर टैंक होने के बाद भी खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका हैं।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब पौने नौ बजे देईसांड़ कस्बे में स्थित शाम्भवी काम्प्लेक्स स्थित पवन वस्त्रालय में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। प्रतिष्ठान से निकलने वाली आग की लपटें देख आसपास के लोग एकत्र होकर अग्निशमन दल, स्थानीय पुलिस व डायल 112 को सूचना देते हुए आग बुझाने में जुट गए लेकिन करीब तीन घण्टे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली सहित स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow