जरूरतमंदों की मदद से दिल को मिलता है सुकून - नवाब फारुख

Jul 11, 2025 - 23:37
 0  11
जरूरतमंदों की मदद से दिल को मिलता है सुकून - नवाब फारुख

अजमेर अली ब्यूरो चीफ INewsUP

 गोरखपुर । दुनिया में जब तक इंसानियत कायम रहेगी यह दुनिया हमेशा सलामत रहेगी आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो गरीब मजलूमों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं उनके लिए कोई तीज, त्यौहार या कोई अवसर नहीं होता है जहां रास्ते में कोई जरूरतमंद दिखता है उनकी गाड़ी वहीं रुक जाती है और गाड़ी में रखा खाने-पीने का सामान जरूरतमंदों को दिया करते है,उनकी जरूर पूछ कर उन्हें आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जाती है। ऐसी जरूरतमंदों के लिए फरिश्ते की रूप में गोरखपुर विधानसभा में घूम-घूम कर लोगों की मदद करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी नवाब फारूख अशरफ लोगों की मदद करते हैं उनका मानना है कि ईश्वर ने आज उन्हें इस लायक बनाया है कि वह किसी दूसरे की मदद कर सके यह ऊपर वाले का बहुत शुक्र है इंसान अपने के लिए तो जीता है जो दूसरे के लिए जीता है उसे ही सच्चे मायने में इंसान कहा जाता है और इंसानियत का काम है कि वह समाज की गरीब मजलूम बेसहारा लोगों की मदद करें।नवाब फारूख अशरफ ने कहा कि आज हम लोग गोरखपुर विधानसभा में भ्रमण के दौरान स्पोर्ट्स कॉलेज रोड, काली मंदिर, विष्णु मंदिर, मुबारक खान शहीद आदि स्थानों पर जरूरतमंदों को राशन व आर्थिक मदद मुहैया कराया गया है ऐसा करके दिल को सुकून मिलता है और अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं कि अल्लाह ने मुझे इस लायक बनाया है कि मैं किसी के काम आ सकूं मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती है इंसान को हमेशा जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए मदद करते वक्त यह नहीं देखना चाहिए वह किस धर्म या मजहब का है मदद जरूरतमंद की होनी चाहिए जिससे समाज में सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow