पार्टी में गए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

Sep 1, 2024 - 22:55
 0  169
पार्टी में गए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

आलोक बरनवाल INewsUP

 रुधौली बस्ती । थाना क्षेत्र के कामता प्रसाद नगर वार्ड गिधार गांव के दक्षिण तरफ स्थित डिहुली पोखरे में दिन के करीब 12 बजे तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला । मृतक के भाई रामनाथ ने 112 सहित रूधौली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पीआरबी 112 और स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली लाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई रामनाथ ने रुधौली पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोगो के साथ गांव के दक्षिण तरफ लिट्टी चोखा व मीट की पार्टी करने गया था । वहीं मृतक के भाई रामनाथ ने अपने भाई के हत्या की आशंका जाहिर की है । प्रभारी थानाध्यक्ष (अपराध शाखा)अजय यादव ने बताया कि रूधौली पुलिस द्वारा जांच पड़ताल व संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मृतक संदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। मृतक संदीप पुत्र राम सूरत अपने चार भाई और दो बहनो में दूसरे स्थान पर था बड़ा भाई जितेंद्र मध्य प्रदेश रहकर गाड़ी चलाता है जबकि संदीप घर रहकर गैस की गाड़ी चलाता था।और छोटे भाई विश्वनाथ,रामनाथ भी पिता राम सूरत के साथ खेती बाड़ी करते थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow