जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा गगन, निकली झांकी

Jan 20, 2024 - 21:48
 0  34
जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा गगन, निकली झांकी

आलोक बरनवाल INewsUP

रुधौली बस्ती । भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में शनिवार को भारी संख्या में नगर पंचायत रुधौली के विभिन्न वार्डों में श्रद्धालुओं ने गाजे,बाजे के साथ भगवा पताका हाथ में लहराते हुए जय जय श्री राम की उद्घोष करते हुए श्री राम जानकी,लक्ष्मण हनुमान की झांकी एवं शोभा यात्रा निकली गईl इस संदर्भ में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है जिसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी खुशी है। इसी को लेकर नगर पंचायत सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालुओं ने अपना अभिनय व किरदार प्रस्तुत कर प्रभु श्री राम,सीता,लक्ष्मण एवं हनुमान की झांकी के रूप में शोभा यात्रा निकाली गई जो काफी आकर्षण का केंद्र रहा।शोभायात्रा डीजे की ध्वनि के साथ रुधौली कस्बे में स्थित बुद्धि बाजार से निकलकर थाना शिव मंदिर होते हुए भानपुर तिराहा, बखिरा तिराहा एवं रुधौली कस्बा होते हुए पुनः बुद्धि बाजार पहुंचकर समापन किया गया । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रुधौली सुजीत सोनी,समाजसेवी राजकुमार सोनी,विपिन पाण्डेय,सुभाष पाठक,शुभम सोनी,अनिल गुप्ता, मनोज सोनी,प्रतीक सिंह अंकित सिंह,सहित भारी संख्या में माताएं,बहनें व श्रद्धालुओं ने यात्रा की गरिमा बढ़ाई I

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow