बीच-बचाव करने पर लाठी-डंडे से पीटा,केस दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP
मुंडेरवा थाने के बनकसही में मारपीट का मामला सामने आया है। सुभाषचंद्र ने तहरीर में बताया कि सोमवार को दोपहर करीब दो बजे बाइक बनवाने बटेला चौराहे पर गया था। तभी दो व्यक्ति रोड पर आपस में विवाद कर रहे थे। बीच-बचाव कर घायल को इलाज के लिए भेज दिया। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर मो. आमिर और मो. युनूस निवासी बटेला ने अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडे से मारापीटा। बीच-बचाव में आए चंद्रशेखर व लवकुश को भी मारपीट कर धमकाया। पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया है
What's Your Reaction?






