उप्र यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुआ बस्ती का लाल 'माही

Sep 3, 2024 - 23:58
 0  74
उप्र यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुआ बस्ती का लाल 'माही

अश्विनी कसौधन INewsUP

 बस्ती । सोमवार को गोरखपुर के चर्चित होटल में बस्ती जिले के बनकटी विकास खंड के लगुनही गाँव निवासी मनीष यादव 'माही' को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर "उत्तर प्रदेश यूथ आइकॉन अवार्ड" से सम्मानित किया गया है । मनीष यादव अपने गांव में वशिष्ठ ग्रंथालय नाम से एक पुस्तकालय चलाते हैं जहां सैकड़ों किताबें उपलब्ध हैं, यहां युवा व छात्र तथा किताबों में रुचि रखने वाले अधिकांश लोग निःशुल्क अध्ययन करते हैं । यही नहीं निराश्रित बच्चों के पढ़ाई का खर्च भी वशिष्ठ ग्रंथालय परिवार उठाता है, । क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र त्रिपाठी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के सहयोग और मार्गदर्शन से मनीष यादव कुछ न कुछ कार्यक्रम करते रहते हैं । गोरखपुर के होटल क्लार्क में एक टीवी चैनल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रवि किशन रहे । 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow