शिव मंदिर की स्थापना पर प्रसाद वितरण व भक्ति जागरण का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP बनकटी बस्ती । लालगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह की अगुवाई में थाना परिसर में जन सहयोग से नवनिर्मित शिवमंदिर में भगवान शिव की मूर्ति स्थापना की गई तथा प्राण प्रतिष्ठा पर विशाल भण्डारा व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने मंदिर में लगे साइन बोर्ड का अनावरण कर हवन पूजन किया । बनकटी नगर पंचायत के अम्बेडकर नगर वार्ड में स्थापित नवीन शिव मंदिर पर आयोजित भण्डारा व प्रसाद वितरण में क्षेत्र के बनकटी,देईसांड,महादेवा,महसो,लालगंज,कुदरहा,पाकरडाड़ आदि बाजारों तथा कस्बों व गांवों से हजारो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा लोकप्रिय भजन गायक पंकज गोस्वामी की टीम द्वारा भक्ति जागरण प्रस्तुत किया गया और लोग झूमते रहे । सोमवार की देर रात तक प्रसाद वितरण के साथ ही भक्ति जागरण कार्यक्रम चलता रहा । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गुलाबचंद,भाजपा नेता अरविंद पाल,नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह,रविचंद्र पांडेय, मोनू शुक्ल,डॉ.गिरजेश चौधरी,पिंकू पाल, मुरलीधर शुक्ला,अजय शुक्ला,अजीत शुक्ल,बाबूराम चौधरी,दिनेश चौधरी, विनोद यादव,साधुशरण,अंकित पांडेय,राजन चौधरी,सर्वेश चौधरी आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
What's Your Reaction?






