आज ही सामने आएगा एग्जिट पोल, जानें चुनाव आयोग ने मीडिया के सामने रखी शर्त

Jun 1, 2024 - 08:29
 0  111
आज ही सामने आएगा एग्जिट पोल, जानें चुनाव आयोग ने मीडिया के सामने रखी शर्त

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP

 नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव में आज यानी शनिवार को 7वें चरण की वोटिंग के साथ ही देश की सभी 543 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा, इसके बाद 4 जून को नतीजों की घोषणा होनी है । चुनाव आयोग ने आखिरी चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल को लेकर एक बड़ा फैसला किया, चुनाव आयोग का कहना है कि 1 जून शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल पर रोक रहेगी । यानी 1 जून को शाम 6:30 बजे के बाद ही कोई भी टीवी चैनल या अन्य मीडिया हाउस एग्जिट पोल का लाइव प्रसारण कर सकता है । लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत 19 अप्रैल से हुई थी, अब तक छह चरणों की वोटिंग हो चुकी है, पीएम नरेंद्र मोदी बीते 10 सालों से केंद्र की सत्ता पर काबिज हैं । वो लगातार तीसरी बार जीत का मजबूत दावा पेश कर रहे हैं । वहीं, कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत विपक्षी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वो भी 300 से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर रहे हैं । पीएम मोदी बनारस से चुनावी मैदान में हैं, जबकी कांग्रेस के राहुल गांधी इस बार भी दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं । वो केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे है, पिछले चुनावों में वो अमेठी सीट से हार गए थे । वायनाड से उन्होंने जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान होगा और इस चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 904 उम्मीदवार मैदान में हैं । सात राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीट पर मतदान होगा. ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट के लिए भी शनिवार को ही मतदान होगा. अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 सीट के लिए मतदान संपन्न हो चुका है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow