बक्सर में विकसित भारत बिल्डथान का लाइव प्रसारण

नूर आलम INewsUP
कलवारी । विकसित भारत बिल्डथान 2025 के तहत पंजीकृत छात्रों को सदर विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बक्सर में लाइव प्रसारण सुनाया व दिखाया गया । विद्यालय सभागार में विद्यालय के अध्यापकों तथा ग्राम प्रधान महताब आलम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के लाइव प्रसारण को सुना । प्रसारण में इनोवेशन पर आधारित विकसित भारत की अवधारणा व नई सोंच को लेकर चर्चा को विस्तार से सुना गया । लाइव प्रसारण में ग्राम प्रधान महताब आल व एआरपी प्रदीप गुप्ता,प्रधानाध्यापक राजीव शरण समेत परवीन खातून, माला,लीलावती अफसाना खातून, रुकसाना,इस्लावती,नोहरा देवी आदि मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?






