सड़क से सदन तक उठाऊंगा सीएचसी बचाने की आवाज--दूधराम

बनकटी, बस्ती। पड़ोसी जनपद सन्तकबीरनगर सहित बस्ती जिले के बनकटी व कुदरहा विकास क्षेत्र के दर्जनों गांवों के करीब दो लाख से अधिक लोगों के इलाज का जिम्मा संभाल रहे प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी को मुंडेरवा में स्थानांतरित होने से बचाना मेरा लक्ष्य है ! उक्त बातें महादेवा विधायक दूधराम ने बुधवार को बनकटी नगर पंचायत के देईसांड़ में नव निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क मार्ग के लोकार्पण समारोह में कही । लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जनता की दी हुई ताकत से जनता के हितों की रक्षा करना और उन्हें सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा लक्षय है, मैं बनकटी से मुंडेरवा में अस्पताल का स्थानांतरण नहीं होने दूंगा, जिसको लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों से बात कर लिया हूँ, अस्पताल बचाने को लेकर सड़क से सदन तक आवाज उठाऊंगा । कार्यक्रम का संचालन फूलचन्द श्रीवास्तव ने किया । सभासद नवीन पाल,सुरेश यादव 'बाबू जी',डा. धर्मेंद्र कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर प्रभाकर पाल,ऋषिराज मुनि,साधुशरण कन्नौजिया,मनोज कुमार,रामपाल पाल,फूलचन्द विश्वकर्मा,रामपाल चौधरी,देवनाथ यादव,नूर अली आदि मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?






