मनचलों व जुआरियों का तांडव,सीसीटीवी में कैद शर्मनाक हरकत

Jun 7, 2024 - 21:20
 0  130
मनचलों व जुआरियों का तांडव,सीसीटीवी में कैद शर्मनाक हरकत

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP

बस्ती । शहर के कोतवाली थानाक्षेत्र के पिकौरा बक्स में जुआरियों व मनचलों का तांडव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जिससे मुहल्ले के अधिकांश लोग बेखौफ मनचलों की धमा चौकड़ी से काफी परेशान हैं । जबकि स्थानीय पुलिस भी मनचलों के सामने बेबस लग रही है । पिकौरा बक्स मुहल्ले के एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मुहल्ले में स्थित बीएसएनएल टावर के सामने एक बड़ा सा प्लाट है जहां हर रोज शाम होते ही जुआरियों, शराबियों व मनचलों का जमावड़ा होता है और सभी गाली गलौज,कहासुनी व हाथापाई तथा अश्लील हरकतें करते रहते हैं । जिससे मुहल्ले में आसपास के लोग काफी परेशान रहते हैं लेकिन दहशत के चलते कोई उनके मुंह नहीं लगता , जिससे उन सभी का मनोबल बढ़ता जा रहा है । मुहल्ले के एक किराना स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक मनचले की अश्लील हरकत कैद है जिसमें एक युवती के साथ जबरदस्ती करते नजर आ रहा है । किराना स्टोर संचालक ने बताया कि स्थानीय पुलिस से शिकायत किया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow