सीएमओ के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले ढाई दर्जन स्वास्थ्य कर्मी

Jun 7, 2024 - 00:22
 0  285
सीएमओ के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले ढाई दर्जन स्वास्थ्य कर्मी

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP

बनकटी बस्ती । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएस दुबे ने गुरुवार को पीएचसी बनकटी समेत दो एडिशनल स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां आरबीएसके टीम सहित करीब ढाई दर्जन स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिसपर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मचारी का वेतन रोक दिया तो अधिकांश स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंच गए जहां उन्होंने परिसर की साफ सफाई,लैब,दवा कक्ष,स्वच्छ पेयजल, कोविड वार्ड आदि का हाल जाना तथा उपस्थिति पंजिका,ओपीडी रजिस्टर आदि कार्यालयी अभिलेखों को खंगाला । पीएचसी बनकटी के निरीक्षण में डा. रिमझिम,डा. जमील अहमद,डा. अभिषेक, डा. अनीता पाल, बीएचडब्ल्यू राजेश पांडेय,एएनएम अंजनी चौधरी, सुष्मा, स्टॉफ नर्स स्मिता यादव,रंजना पाल,रेनू मौर्य,सुनीता चौधरी, श्रीराम,एसटीएस धर्मेंद्र यादव,बीटीएम संतोष कुमार सिंह,अखिलेश कुमार,मोहम्मद उमर, मोहम्मद शमीम,मंतराम,एएन सिंह,वंदना तिवारी,अर्चना,पूजा सिंह,कमल सिंह गौतम अनुपस्थित मिले । वहीं इसके पश्चात करीब सवा दस बजे एडिशनल पीएचसी खोरिया पहुंच गए जहां उन्होंने स्वच्छ पेयजल,वार्ड,निर्माणाधीन शौचालय,लैब व उपस्थिति पंजिका समेत कार्यालय अभिलेखों की जांच की । जांच में डा. राम प्रकाश व नरेंद्र कुमार आकस्मिक अवकाश पर रहे जबकि एएनएम विंध्यवासिनी के अनुपस्थित पाये जाने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार को फोन कर डिलेवरी प्वाइंट पर तैनात सभी स्टॉफ नर्सों को पीएचसी पर सम्बद्ध करने का निर्देश दिया तथा अधूरा पड़े शौचालय को पूरा करने के लिए ठेकेदार को पत्र जारी करने की बात की । वहीं कोविड वार्ड की साफ सफाई कर लिए सीएच मनीष कुमार को साफ सफाई करने का निर्देश दिया । इसी क्रम में एकमा का भी निरीक्षण किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow