अलविदा या हुसैन की सदाओं के बीच सुपुर्दे खाक हुआ ताज़िया---

अजमेर अली-गोरखपुर INewsUP
गोरखपुर - अलविदा या हुसैन की सदाओं के बीच नम आंखों से ताजिया दारों ने ताजिया को कर्बला ले जाया गया जिसमे जंगल कौड़ियां चौकी के अन्तर्गत रायपुर से नयागांव तक या हुसैन अलविदा की सदाओं के बीच ताज़िया को लश्कर व जुलूस के साथ कई गांव से आते हैं। चिउटहवा और जंगल कौड़ियां के लोगों ने या हुसैन के नारे के साथ अपने ताजिया लेकर कर्बला मे पहुंचे वही लोगों ने वहीं क्षेत्र के युवाओं ने शरबत हलवा का वितरण किया गया सबसे बड़ी बात यह है की एक हिंदू व्यक्ति ने इतना लगाव रखते हुए लोगों को पानी पिलाने की व्यवस्था की जो हिंदू मुस्लिम की एकता की मिसाल पेश करता है वही मौके पर मौजूद जंगल कौड़ियां चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, हलका इंचार्ज लाल जी बर्मा व सिपाही तथा महिला पुलिसकर्मी मुस्तैद रही। जिससे शांतिपूर्वक लोगो ने मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया यौमे आशूरा मनाया। लब्बैक या हुसैन के नारों के साथ कर्बला तक ताजियों को ले जाकर सुपुर्द -ए-खाक दफन किया गया किया गया।
What's Your Reaction?






