पेड़ से टकराकर अनियंत्रित पिकअप छतिग्रस्त --

सूरज मिश्रा INewsUP
मुंडेरवा बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के महुली बस्ती मार्ग के ग्राम थरौली गांव के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई गनीमत रहा की कोई हता हत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार देईसाड से मिनी पार्सल मैजिक वैन सुबह 4:00 बजे बस्ती की तरफ जा रही थी कि जैसे ही वह थरौली गांव के पास पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित होकर गाड़ी पेड़ से टकरा गई स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर नींद में था इसी कारण गाड़ी पेड़ से टकरा गई है। मौके पर गाड़ी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया
What's Your Reaction?






