पीपीगंज में नाली निर्माण न होने से आवागमन बाधित

Jun 22, 2025 - 00:13
 0  52
पीपीगंज में नाली निर्माण न होने से आवागमन बाधित

अजमेर अली ब्यूरो चीफ

INewsUP गोरखपुर - पीपीगंज नगर पंचायत में नाली ना होने से वार्ड नंबर 16 आजाद नगर टाउन एरिया पीपीगंज जो लिंक रोड हमेशा एक्टिव भगवानपुर कल्याणपुर सेनोरी कल्याणपुर और अन्य गांव से जोड़ता है जो की नली ना होने के कारण आगमन बाधित है आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है बच्चे बूढ़े सभी जनता को परेशानी हो रही है आज तक आज तक टाउन एरिया नाली का निर्माण नहीं कर सका जिससे आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है नगर पंचायत अध्यक्ष लछम्ण विश्वकर्मा एवं वार्ड के सभासद एकदम मौन जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow