आमरण अनशनकारी की हालत बिगड़ी, नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी

Jun 23, 2025 - 00:19
 0  131
आमरण अनशनकारी की हालत बिगड़ी, नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी

इशिका गुप्ता INewsUP

बस्ती। जनहित के सवालों को लेकर पांचवे दिन भी शास्त्री चौक के निकट आशीष शुक्ल ‘सैनिक’ का आमरण अनशन जारी रहा। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी सक्षम अधिकारी द्वारा अनशन समाप्त कराये जाने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया। रविवार को आशीष शुक्ल ‘सैनिक’ की स्वास्थ्य टीम ने जांच किया। उनके शुगर लेबल में गिरावट है और रक्तचाप निम्न स्तर पर पहुंच चुका है । स्वास्थ्य टीम का कहना है कि अगले 24 घंटों में यदि समुचित इलाज न हुआ तो आशीष शुक्ल बेहोशी या कोमा में जा सकते हैं। आशीष शुक्ल ने कहा कि जब तक जिम्मेदार अधिकारी मांगों पर समुचित वार्ता नहीं करते उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। आमरण अनशन को मुख्य रूप से सत्येन्द्र चौधरी, राजकिशोर चौधरी, अशोक पाण्डेय, प्रिन्स शुक्ल, ओंकार चौधरी, सत्येन्द्र शुक्ल ‘जिप्पी’, राना तिवारी ,वृजेश मिश्र, दयाशंकर मिश्र, अंकित त्रिपाठी, शिवानन्द पाण्डेय, बृजभूषण शुक्ल, धर्मराज गुप्ता, विजय गौतम, अर्चित त्रिपाठी, दिनेश, प्रियांक शुक्ल, पवन मिश्र आदि अपना समर्थन दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow